17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो सवार से लूटपाट का दो आरोपित गिरफ्तार, टेंपो बरामद

जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के पास टेंपो सवार से लूटपाट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है. इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को जसीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने जसीडीह थाना में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लूटपाट की घटना को […]

जसीडीह : थाना क्षेत्र के डिगरिया पहाड़ के पास टेंपो सवार से लूटपाट की घटना का उदभेदन कर लिया गया है. इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को जसीडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने जसीडीह थाना में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि लूटपाट की घटना को लेकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गयी थी. इस दौरान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर चालक को हिरासत में लिया गया. उससे पूछताछ करने पर घटना में शामिल सभी आरोपितों की जानकारी मिली.
उनके बताये गये ठिकाने पर छापेमारी कर जमुई जिला के चंद्रमनडीह थाना अतर्गत बुधवाडीह गांव से संजय यादव व वनपोखर गांव से अशोक हांसदा उर्फ अमर हांसदा को लूटे गए एटीएम कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, कपड़ा समेत अन्य सामान के साथ घटना में उपयोग किये गये टेंपो को भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित संजय यादव पूर्व में भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुका है.
14 सितंबर की रात को हुई थी घटना
14 सितंबर को चकाई निवासी बोधी दास गुजरात से अपने घर लौट रहा था. इस दौरान जसीडीह स्टेशन पर करीब दो बजे रात को उतरा. काफी रात होने के कारण वह प्लेटफाॅर्म पर ही रूक गया.
सुबह पांच बजे के करीब वह चकाई जाने के लिए जसीडीह के चकाई मोड पर आया. इसी दौरान एक टेंपो में पूर्व से सवार दो लोगों ने चकाई जाने की बात कहकर उसे टेंपो में बैठा लिया. इस क्रम में डिगरिया पहाड़ के समीप चालक ने टेंपो को रांगा गांव की ओर ले जाने लगा.
जिसका विरोध करने पर चालक बिनोद यादव ने रांगा गांव का सवारी बताकर कुछ दूर आगे ले गया व बाद में चाकू का भय दिखाकर टेंपो में सवार दो लोगों से लगभग 20 हजार नगद, कपड़ा, दो मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिये. घटना को लेकर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसपी ने घटना के उदभेदन के लिए एसडीपीओ सहित इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, एसआइ अरविंद कुमार सहित टीम में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें