22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झांसा देकर दो युवकों ने झपट लिये 25 हजार

देवघर: मंगलवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक ग्राहक को झांसा देकर दो युवकों ने 25 हजार रुपये उड़ा लिये. बताया जाता है कि स्टेडियम के समीप स्थित जगदंबा ट्रैक्टर का स्टाफ राधेश्याम झा अपने प्रतिष्ठान के खाते में उक्त रुपये जमा करने पहुंचा था. इसी क्रम में बैंक के जमा […]

देवघर: मंगलवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे एक ग्राहक को झांसा देकर दो युवकों ने 25 हजार रुपये उड़ा लिये. बताया जाता है कि स्टेडियम के समीप स्थित जगदंबा ट्रैक्टर का स्टाफ राधेश्याम झा अपने प्रतिष्ठान के खाते में उक्त रुपये जमा करने पहुंचा था. इसी क्रम में बैंक के जमा काउंटर के समीप एक युवक को मंडराते व दूसरे को कतार के सामने कुर्सी में बैठा देखा. कुर्सी पर बैठे युवक ने खुद के कतार में रहने की बात कही.

इसके बाद राधेश्याम को झांसे में लेकर अपने रूमाल में लपेटे बंडल से एक पांच सौ रुपये का नोट निकाल कर दिखाते हुए कहा कि उसे हजार वाले नोट दे दें व बदले में उसका पांच सौ वाले नोट का बंडल ले लें. रूमाल के अंदर मोटा बंडल देख शायद राधेश्याम का मन डोला और उन दोनों युवकों के साथ वह बैंक से बाहर आ गया. आगे पीपल पेड़ के पास ले जाकर उक्त दोनों युवकों ने राधेश्याम से हजार वाले सभी नोट लेकर अपना बंडल थमा िदया. इसके बाद वे दोनों आगे निकल गये. उक्त बंडल को खोलते ही रूमाल के अंदर रखे कागज बंडल देख राधेश्याम के होश उड़ गये. इसके बाद उन दोनों को इधर-उधर खोजा किन्तु नहीं िमले. रोते हुए उसने मामले की जानकारी अपने प्रतिष्ठान मालिक रितेश झा को मोबाइल से दी.


इसके बाद वह बैंक मैनेजर के पास पहुंचा. पहले बैंक कर्मियों द्वारा यह कहते हुए राधेश्याम को डांट-फटकार दिया गया कि उसकी मिलीभगत है. इसके बाद मैनेजर द्वारा घटना की सूचना मोबाइल द्वारा नगर थाने को दी गयी. पुलिस ने छिनतई के शिकार हुए व्यक्ति को थाना भेजने की बात कही. इसके बाद अपने प्रतिष्ठान मालिक के साथ राधेश्याम थाना पहुंचा. घटना की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई का आग्रह पुलिस से किया. नगर पुलिस पुन: राधेश्याम व रितेश के साथ बैंक गयी और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में दो युवकों को देख कर राधेश्याम ने आरोपितों की पहचान की. राधेश्याम के अनुसार एक आरोपित का बायां हाथ डैमेज था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
शहर में बढ़ रही लूट व छिनतई की वारदातें
करीब एक सप्ताह से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, छिनतई जैसी घटनाएं बढ़ने लगी हैं. सप्ताह भर के अंदर सारवां व जसीडीह थाना क्षेत्र में दो लूट की घटनाएं हुई हैं. पहले मामले में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपया डालने जा रहे आरसीआइ कैश मैनेजमेंट कर्मियों से 15 लाख रुपये लूट लिये गये. इस मामले का खुलासा भी नहीं हो सका था कि शनिवार रात को देवघर-जसीडीह के बीच आभूषण व्यवसाय के डेली पैसेंजर से करीब दो लाख रुपये की लूट हो गयी. पुलिस इन दोनों मामले के खुलासे को लेकर परेशान थी कि मंगलवार सुबह पीएनबी ग्राहक को झांसा देकर 25 हजार रुपये उड़ा लिये गये.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
पीएनबी ग्राहक से धोखाधड़ी कर 25 हजार रुपये उड़ाये गये है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की तसवीर निकाल कर पड़ताल करायी जा रही है. बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. हालांकि लोगों से अपील है कि ऐसे किसी अनजान व्यक्ति के झांसे में नहीं आयें. सारवां व जसीडीह में हुए लूट कांडों की जांच चल रही है. उम्मीद है कि उन मामलों का भी जल्द ही पर्दाफाश होगा.
-दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ,देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें