देवघर: बुधवार की सुबह दिन दड़ाड़े झौंसागढ़ी मुहल्ले के एक युवक ने एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. दुष्कर्म व छेड़खानी का प्रतिकार करने के बाद युवक ने गुस्से में विक्की केसरी ने बीना (काल्पनिक नाम) के चेहरे पर ब्लेड मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने युवती का इलाज किया. डॉक्टर के अनुसार युवती का चेहरा ब्लेड से बुरी तरह कटा है जिसके उपचार के लिए चेहरे पर कई स्टीच लगाये गये हैं.
पीड़िता ने दी जानकारी
एसडीपीओ श्री नैथानी ने पीड़िता बीना व उसके परिजनों से घटना के संदर्भ में पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पीड़िता ने बताया कि मुहल्ले में ही उनके पिता का किराना की दुकान है. दुकान में मां काफी देर से बैठी हुई थी. वह मां को नाश्ता पहुंचाने जा रही थी. इसी बीच मुहल्ले में ही रहने वाले विक्की केसरी अपने घर के बाहर खड़ा था.
घर के सामने से गुजरने पर उसने उसका हाथ पकड़ लिया और अपने घर में घुसाने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसने धमकी दी. यदि उसकी बात नहीं मानी तो उसके चेहरे पर एसिड फेंक देगा व जान भी मार देगा.
धमकाने के बाद उसने छेड़छाड़ शुरू कर दिया. शोर मचाने पर उसने ब्लेड से गर्दन पर वार कर दिया. बचने के क्रम में चेहरा जख्मी हो गया. मुहल्ले वाले जुटे तो वह अपने घर की छत से कूदकर भाग निकला. तब तक उसके घर वाले आ गये और अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता के पिता ने कहा कि वह मुहल्ले के लोगों को भय दिखाता है. कहता है कि सबको मैनेज कर लेंगे.