19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवक गिरफ्तार मारुति कार बरामद

साइबर क्राइम में पुलिस को सफलता पालोजोरी : पलोजोरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम तुरी पहाड़ी के समीप वाहन जांच के दौरान थाना प्रभारी नुनु देव राय ने को सूचना मिली कि सारठ की […]

साइबर क्राइम में पुलिस को सफलता
पालोजोरी : पलोजोरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम तुरी पहाड़ी के समीप वाहन जांच के दौरान थाना प्रभारी नुनु देव राय ने को सूचना मिली कि सारठ की ओर से मारुति 800 कार में दो युवक पालोजोरी की ओर जा रहे हैं. ये दोनों साइबर क्राइम में संलिप्त हैं व एटीएम पिन से पैसा उड़ाने का काम करते हैं .
सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और सघन वाहन जांच अभियान चलाया. उसी दौरान एक मारुति 800 कार (डीएभी-5376) सारठ की ओर से आती दिखाई दी. पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन की गति तेज कर दी और वहां से भागने लगे. पीछा करने पर कार तालगढ़ा गांव की ओर मुड़ गई, लेकिन आगे सड़क नहीं होने के कारण युवकों ने कार रोक कर खेत की ओर भागना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के जवानों ने भाग रहे युवकों को घेर कर पकड़ लिया.
ग्रामीणों के समक्ष दोनों की तलाशी लेने के दौरान उनके पास से छह मोबाईल, एटीएम का पूर्जा, दो बैंक अकाउंट सहित नगद 6500 रूपया बरामद हुआ. गिरफ्तार युवकों में से एक का नाम तसलीम अंसारी सोनातर धावाडंगाल निवासी वहीं दूसरा शमसाद नुरानी रघुनाथपुर का निवासी है. पुलिस द्वारा बरामद मोबाईल का सीडीआर भी निकलवाया जा रहा है. इस संबंध में पालोजोरी थाना कांड संख्या 83/15 से धारा 406/420 भादवि एवं 66(बी)/(सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनाें युवकों को जेल भेज दिया.
कैसे उड़ाता था एटीएम सेे पैसा
पूछताछ के दौरान युवकों ने पुलिस को बताया कि वे लोग प्रत्येक दिन 50 से 100 लोगों को फोन करते हैं. कहते हैं कि मैं बंबई एटीएम कॉल सेंटर से बोल रहा हूं. आपका एटीएम बंद होने जा रहा है.
आप अपने एटीएम के उपर लिखे 16 अंक बतायें. साथ ही अपना पिन भी बताएं. जब 16 डिजिट का नंबर व पिन नंबर बताता है, तो उसे दूसरे मोबाईल पर अंकित कर लेते हैं. उसके बाद उन व्यक्तियों को कहते हैं कि आपको मोबाईल पर एक कोड नंबर (ओटीपी) आयेगा उसे बताईये. जब सामने वाला बता देता है तो उसे कहते हैं कि अब आपका एटीएम बंद नहीं होगा. उसके बाद आसानी से उन लोगों के एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें