Advertisement
नयी एसपी ए विजयालक्ष्मी ने जिले की कमान संभाली
टीम वर्क से करेंगे विधि व्यवस्था स्थापित : एसपी देवघर : जिले की नयी एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस कार्यालय में प्रभारी एसपी विपुल शुक्ला से प्रभार ग्रहण किया. प्रभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देवघर की मुख्य पहचान मंदिर से है, इसलिये वहां सुगम व्यवस्था बना कर […]
टीम वर्क से करेंगे विधि व्यवस्था स्थापित : एसपी
देवघर : जिले की नयी एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सुबह करीब 10 बजे पुलिस कार्यालय में प्रभारी एसपी विपुल शुक्ला से प्रभार ग्रहण किया.
प्रभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने पत्रकारों से कहा कि देवघर की मुख्य पहचान मंदिर से है, इसलिये वहां सुगम व्यवस्था बना कर भक्तों को पूजा कराना प्राथमिकता होगी. आम जनता को पुलिस से बेहतर विधि-व्यवस्था की अपेक्षा रहती है, जिसे स्थापित करने में आमजनों का सहयोग भी आवश्यक है.
नियम-कानून जनता के लिये बने हैं. आम लोग नियम कानून का बखूबी अनुपालन कर पुलिस का सहयोग करें तो उन्हें बेहतर पुलिसिंग मिलेगी. नयी एसपी ने कहा : टीम वर्क के साथ विधि-व्यवस्था स्थापित करेंगे
बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना
प्रभार लेने के पूर्व एसपी विजयालक्ष्मी बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंची. वहां बाबा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. मौके पर पुलिस कार्यालय में एसपी विपुल शुक्ला समेत एसडीपीओ दीपक पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय नवीन शर्मा, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के अलावा अन्य कार्यालयकर्मी भी मौजूद थे.
पुलिस संघ व मेंस एसोसिएशन के नेता भी पहुंचे बधाई देने
नयी एसपी ए विजयालक्ष्मी को बधाई देने पुलिस संघ व पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्य भी पहुंचे.
मौके पर पुलिस संघ के उपाध्यक्ष एएसआइ राजेश प्रसाद सहित पुलिस मेंस के अध्यक्ष सुरेश पासवान, मंत्री धनेश्वर यादव, उपाध्यक्ष पंकज प्रणव व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement