देवघर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देवघर जिले में उन 2.17 लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें एक रुपया किलो अनाज जन वितरण प्रणाली के दुकान में दिया जायेगा़ . झारखंड में यह योजना एक साथ राज्य सरकार सभी जिलों में लागू करेगी़ हालांकि देवघर में 2.17 लाख परिवार के मुकाबले अब […]
देवघर : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देवघर जिले में उन 2.17 लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें एक रुपया किलो अनाज जन वितरण प्रणाली के दुकान में दिया जायेगा़ .
झारखंड में यह योजना एक साथ राज्य सरकार सभी जिलों में लागू करेगी़ हालांकि देवघर में 2.17 लाख परिवार के मुकाबले अब तक 70 हजार राशन कार्ड की ही छपाई हुई है़ इसके दायरे 15,652 अंत्योदय व शेष अन्य परिवार है. ग्रामीण विकास विभाग ने 2011 सामाजिक व आर्थिक गणना के तहत देवघर जिले में 1.94 लाख वैसे परिवारों को चिह्नित किया था, जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ पाने योग्य है़ सामाजिक व आर्थिक गणना के अनुसार वैसे परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास चार पहिया वाहन, पांच एकड़ जमीन, सरकारी, बोर्ड, निगम में नौकरी, उद्योग, एसी व फ्रिज नहीं है.
इसी आधार पर 1.94 लाख परिवारों की सूची खाद्य आपूर्ति विभाग ने तैयार की़ उसके बाद पुन: कई जगह से अन्य जरुरतमंद परिवारों का नाम जोड़ने के लिए मांग उठी तो राज्य सरकार के निर्देशानुसार ने बीडीओ के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया़ .आवेदन को पुन: ग्राम सभा में पारित कर 23 हजार योग्य परिवारों को चिह्नि किया गया़. खाद्य आपूर्ति विभाग का दावा है कि एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड चिह्नित परिवारों के बीच वितरण कर दिया जायेगा़.
अंत्योदय को 35 व अन्य परिवार को पांच किलो अनाज
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय परिवार को 35 किलो व अन्य परिवार को पांच किलो अनाज दिया जायेगा़ यह अनाज प्रत्येक माह एक रुपया किलो की दर से दिया जायेगा. अधिनियम के तहत अंत्योदय परिवार का एक राशन कार्ड बनेगा व इसमें घर के सभी सदस्यों के लिए सिर्फ 35 किलो अनाज मिलेगा.
अन्य परिवार के लिए एक राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम शामिल रहेगा़ एक ही कार्ड पर परिवार के प्रत्येक सदस्य को पांच-पांच किलो अनाज दिया जायेगा़
क्या कहते हैं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देवघर जिले में उन 2.17 लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें एक रुपया किलो अनाज मिलेगा. विभाग अपनी ओर से तैयारी कर चुकी है़ एक सप्ताह के अंदर बीडीओ के माध्यम से राशन कार्ड का वितरण शुरु कर दिया जायेगा. 70 हजार राशन कार्ड की छपाई हो चुकी है़
– दिलीप कुमार सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी, देवघर