दिन के लगभग 11 बजे श्रद्धालुगण बसों में सवार हुए. उन्हें विदा करने के लिए बड़ी संख्या में सगे-संबंधी भी पहुंचे. पार्षद शैलजा ने बताया कि देवघर से अशोक श्रृंगारी, मनोज मिश्र, धर्मु मिश्र, झलक झा के नेतृत्व में गये सभी श्रद्धालु कुंभ नहाने नासिक गये हैं. इस क्रम में आठ ज्योतिर्लिंगों का दर्शन-पूजा करेंगे.
धार्मिक यात्रा में लगभग एक माह का समय लगेगा. सभी लोग दुर्गा पूजा के आसपास वापस देवघर लौटेंगे. मौके पर पूर्व पार्षद सचिन चरण मिश्र, चेतराम श्रृंगारी, मन मोहन झा, दीपू श्रृंगारी, कमल झा, राजू झा, बाबू सोना श्रृंगारी, अजय पंडित, शंकर नाथ झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.