चौकीदार की सूचना पर पुलिस निरीक्षक राम मनाेहर शर्मा, स्पेशल ब्रांच इंस्पेक्टर आरके सिंह, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह एवं बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में कुआं से विस्फोटक निकाला गया. इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा ने बताया कि बरामद किये गये विस्फोटक 12 बंडल में थे. इनमें से चार बंडल में डेटोनेटर लगा हुआ था. हर बंडल में 25 पीस जिलेटिन थे जिसमें 100 पीस डेटोनेटर युक्त था. हर पीस की लंबाई तीन मीटर है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ डीके पांडेय भी रकसमुक्ता गांव पहुंचे. इसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने बम डिस्पोजल दस्ता से डेटोनेटर को डिफ्यूज किया.
Advertisement
जसीडीह में कुएं से मिला विस्फोटक का जखीरा
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछड़ीबाद पंचायत के रकसमुक्ता गांव में एक ग्रामीण के कुएं से विस्फोटक का जखीरा िमला है. बरामद विस्फोटक की संख्या 300 बतायी गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह गोविंद यादव का पुत्र धान का खेत देखने आया गया था. इसी क्रम में कुआं में तैरता हुआ […]
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछड़ीबाद पंचायत के रकसमुक्ता गांव में एक ग्रामीण के कुएं से विस्फोटक का जखीरा िमला है. बरामद विस्फोटक की संख्या 300 बतायी गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह गोविंद यादव का पुत्र धान का खेत देखने आया गया था. इसी क्रम में कुआं में तैरता हुआ विस्फोटक के पैकेट को देखा ताे चौकीदार जानकी पासवान को सूचना दी.
जसीडीह में पुिलस ने एक कुएं से डेटोनेटर व वायर बरामद िकया है. बम िनरोधक दस्ता ने सक्रिय डेटोनेटर को िडफ्यूज कर दिया है. मामले की छानबीन चल रही है. प्रथम दृष्टया कुएं की खुदाई के िलए प्रयोग में लाये जानेवाला बारूद है. – िवपुल शुक्ला, एसपी, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement