21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम मंत्री राज पलिवार के पिता सत्यनारायण पलिवार का देहांत

देवघर : सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार के पिता सत्यनारायण पलिवार का सोमवार सुबह देहांत हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने पूर्व ही श्री पलिवार ने मेडिका अस्पताल में करीब एक महीने तक पिता का इलाज कराया था. लेकिन एकाएक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी और उन्हें […]

देवघर : सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार के पिता सत्यनारायण पलिवार का सोमवार सुबह देहांत हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ महीने पूर्व ही श्री पलिवार ने मेडिका अस्पताल में करीब एक महीने तक पिता का इलाज कराया था. लेकिन एकाएक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गयी और उन्हें स्थानीय हिल मैक्स अस्पातल में भर्ती कराया गया .
लेकिन डॉक्टरों के लाख प्रयास के बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका और सोमवार सुबह साढ़े छह बजे सत्यनारायण पलिवार ने अंतिम सांस ली. यह खबर तुरंत समूचे शहर में फैल गयी . सूबे के मुख्यमंत्री ने मंत्री पलिवार को फोन कर सांत्वना दी. स्व. पलिवार जनसंघ से जुड़े रहे थे. उनकी शव यात्रा पैतृक घर शिवगंगा लेन से निकाली गयी, जिसमें सैड़कों लोग शामिल हुए. बड़े बेटे मंत्री श्री पलिवार ने पिता को मुखाग्नि दी. स्व. पलिवार अपने पीछे आठ पुत्री, दो पुत्र सहित नाती पोते से भरा -पूरा परिवार छोड़ गये है.
डॉ कलाम के निधन पर डीएवी स्कूल में आज छुट्टी
देवघर. मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए डीएवी के प्राचार्य आरसी शर्मा ने कहा कि डीएवी सीनियर व जूनियर दोनों सेक्शन की कक्षाएं उनके सम्मान में मंगलवार को स्थगित रहेगी. इस कारण शोक स्वरूप स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है.
महान विभूति थे डॉ कलाम : लोइस
समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि वे देश के एक महान विभूति थे, जिनके नेतृत्व में भारत ने अपनी ताकत का अहसास पूरे विश्व को कराया था. वे सदैव हम सवा सौ करोड़ भारतीय के बीच में बसे रहेंगे.
सच्च सपूत खोया : आयुक्त
संताल परगना के आयुक्त एल ख्यांग्ते ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि भारत ने अपना सच्च सपूत खो दिया है. देश के लिए उनका निधन बड़ी क्षति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें