देवघर: गांधी जयंती के अवसर पर टावर चौक पर बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले छात्रों ने विदेशी वस्तुओं को जला कर इसका बहिष्कार किया. इसमें दर्जनों छात्र व छात्रओं ने हिस्सा लिया. इसका नेतृत्व सोसाइटी के सचिव मनोज कौशिक ने किया.
उन्होंने देश को आर्थिक गुलामी से बचाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग व विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील लोगों से की. उन्होंने बताया कि गांधी जी ने कहा था कि विदेशी वस्तु व कपड़ों को ऐसे जलाओ कि लंदन तक दिखायी पड़े. लेकिन आज भी देश को विदेशियों के हाथों गिरवी रख दिया गया है.
देश में चंपारण जैसे आंदोलन करने की जरूरत है. मौके पर कई छात्रों ने अपने विचार प्रकट किये. इस अवसर पर पंकज, अरविंद सिंह, सुमित, रघुनंदन, पुष्पा, नीशु, विद्या, शबनम, राखी, मुकेश, राहुल, ओमप्रकाश, सोनी, लालू यादव, कामेश्वर यादव, विवेक तिवारी, सुभाष, प्रभाकर, शमीर, बलराम, रमेश, शेखर, सोनू, एकरामुल अंसारी, शाबिया, प्रमीला, शीला सोरेन, शीला सिंह, रीता एवं सुगंधा आदि मौजूद थे.