इस क्रम में डीजीएम श्री गौड़ ने बैंक मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की ओर से बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. इन योजनाओं से गरीब तबके के लोगों को बैंक के माध्यम से जोड़ना है. जो आने वाले दिनों में बैंक को लाभ पहुंचायेगा. वहीं डीजीएम श्री कुमार ने कहा कि कार्य क्षेत्र में आप सभी बैंक मित्रों को किसी भी तरह की समस्या आये, तो वे ई-मेल के जरिये मुङो सूचित कर सकते हैं.
बैंक से जुड़े सात जिलों में संचालित 64 शाखाओं से 149 बैंक मित्र जुड़े हुए हैं. जो 1176 गांवों में पीएम जन-धन योजना, दो अलग-अलग बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के तहत दिये गये लक्ष्य(प्रत्येक मित्र/प्रत्येक स्पताह 100 खाता) के मुताबिक काम करेंगे. प्रत्येक आने वाले दिनों में समय-समय पर बैंक मित्रों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. मौके पर बैंक के चीफ मैनेजर एस बरियार, जोनल ऑफिस के डीके झा, सीएचसी के स्टेट हेड एस आलम, फैजल इकबाल समेत दर्जनों की संख्या बैंक मित्र उपस्थित थे.