17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल क्षेत्र के 600 बकायेदारों पर 8.62 करोड़ बकाया

देवघर : अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभाग के सैकड़ों डिफॉल्टर (बकायेदार) हैं. उनके पास करोड़ों की सरकारी राशि बकाया है. इस बात का खुलासा अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी के फाइलों से हुआ है. देवघर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत छह अलग–अलग सरकारी विभागों के 600 डिफॉल्टरों पर कुल आठ करोड़, 62 लाख, […]

देवघर : अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभाग के सैकड़ों डिफॉल्टर (बकायेदार) हैं. उनके पास करोड़ों की सरकारी राशि बकाया है. इस बात का खुलासा अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी के फाइलों से हुआ है.

देवघर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत छह अलगअलग सरकारी विभागों के 600 डिफॉल्टरों पर कुल आठ करोड़, 62 लाख, दो हजार, 293 रुपये 17 पैसे की राशि बकाया है. आंकड़ों को देख अनुमंडल पदाधिकारी सह नीलाम पत्र पदाधिकारी जय ज्योति सामंता सकते में हैं.

इस बाबत गुरूवार को उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में बैठक बुलायी. जहां संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दस्तावेजों के साथ पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ श्री सामंता कर रहे थे. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा यदि इतनी बड़ी राशि (सरकारी) बकायेदारों के पास ही पड़ी रह जायेगी तो सरकार के समक्ष मुश्किल खड़ी हो जायेगी. इसे गंभीरता से वसूल करने की जरूरत है.

नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी डिफाल्टरों के खिलाफ वारंट जारी करने की बात कही. जल्द ही इसकी जिम्मेवारी संबंधित थाना प्रभारियों को सौंपी जानी है. इसके अलावा पदाधिकारियों को जरुरी दिशानिर्देश भी दिये गये. बैठक में उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार,वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन, एसबीआइ के विकास प्रबंधक सीबी रमण, अग्रणी बैंक के सहायक प्रबंधक बाल मुकुंद मिश्र, बाजार समिति के कुंदन कुमार सहित अनुमंडल कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें