देवघर: जिले के प्रशासनिक अधिकारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. इस जिले में ऐसे अधिकारियों के वाहनों में पीली बत्ती लगी है, जो नहीं लगा सकते हैं. इस पर प्रशासन के आला अधिकारी की तरफ से भी कोई आदेश निर्गत नहीं है.
वहीं परिवहन विभाग द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. देवघर यातायात जिला है. यहां एएसआइ स्तर से ऊपर के अधिकारी को यातायात नियम अनुपालन नहीं करने वाले से फाइन वसूली का अधिकार है. बावजूद इन मामलों में यातायात विभाग की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इस जिले में एसी, डीडीसी, देवघर व मधुपुर के एसडीओ अब भी पीली बत्ती लगे सरकारी वाहनों में चल रहे हैं. पहले दोनों अनुमंडल के एसडीपीओ सहित डीएसपी की गाड़ी में भी पीली बत्ती लगी थी. किंतु एक सप्ताह से एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ व डीएसपी की गाड़ी से पीली बत्ती हटा ली गयी है. नियम के अनुसार जिले में डीसी, डीजे व एसपी ही गाड़ी में पीली बत्ती लगा सकते हैं.