देवघर: एसबीआइ ट्रेनिंग सेंटर स्थित आरसेटी के सभागार में बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी गयी. इसमें मल्टी फोन सर्विसेज की ट्रेनिंग दी गयी. सोमवार को इस ट्रेनिंग कैंप का समापन हो गया. इस अवसर पर आरबीओ के चीफ मैनेजर एसके राणा ने प्रशिक्षुओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किये.
इससे पूर्व मास्टर ट्रेनर योगेश कुमार व अवकाश कुमार ने युवाओं को कैंप में तकनीकी शिक्षा प्रदान की. इस संबंध में आर सेटी के निदेशक बी टेटे ने बताया कि प्रशिक्षुओं में व्यावसायिक चेतना व कार्य के प्रति उत्साहवर्धन के लिए संस्थान के प्रशिक्षक मिथिलेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
इस कार्य में सहायक अजय कुमार व हीरालाल मांझी ने भी इन्हें भरपूर सहयोग किया. ट्रेनिंग लेने वालों में तीतू पासी, टुनु पासी, विनय चौधरी, रंजन सिंह, सूरज आनंद, अनिल पंडित, कन्हैया मिर्धा, मो फरीद अंसारी, निशांत कुमार, सुमित सिंह, अभिषेक सिंह, राकेश सिन्हा, संजय मंडल, हरिहर दास, आशीष साह, गौतम दास, आनंद बरनवाल, नीरज अग्रवाल, अनुज कुमार, बीरबल कुमार,निरंजन पासी, जितेंद्र साह व दुर्योधन पंडित आदि शामिल थे.