35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी गांवों में होगा खेल मैदान

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भवन निर्माण सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने की. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. डीसी राहुल पुरवार ने मनरेगा योजना के तहत सभी गांवों में एक खेल मैदान बनाये […]

मधुपुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भवन निर्माण सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने की. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. डीसी राहुल पुरवार ने मनरेगा योजना के तहत सभी गांवों में एक खेल मैदान बनाये जाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कूप खुदाई के दौरान जिन कूपों से पत्थर निकले हैं. उन सभी का नये सिरे से प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया.

डीसी ने स्व रोजगार को ध्यान में रखते दो लाख रुपये के स्कीम के तहत नयी योजना के चयन का निर्देश दिया है. इस तरह की योजनाओं में कम से कम 45 फीसदी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो. साथ ही उसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित हो. उन्होंने पोषाहार वितरण व कन्यादान योजना के विषय पर विस्तार से चर्चा की. छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण के मसले पर जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने सारठ व पालाजोरी में निर्धारित टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही बंध्याकरण व नसबंदी सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं को तेजी से जनता तक पहुंचाने की बात कही.

डीसी श्री पुरवार ने किसानों के बीच नवंबर के प्रथम सप्ताह तक कैंप लगाकर केसीसी ऋण वितरण करने की बात कही. उन्होंनें मिनी वाटर सप्लाइ योजना की भी समीक्षा की. प्रखंड में भी मिनी वाटर सप्लाइ योजना का लाभ कस्तूरबा विद्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, संकुल संसाधन केंद्र, सीडीपीओ कार्यालय सहित प्रखंड कर्मियों तक पहुंचाने की बात कही है.

इन विभागों पर हुई चर्चा
दोपहर 11 बजे से शाम छह बजे तक चली इस बैठक में पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग, नगर पर्षद, मनरेगा, आंगनबाड़ी, आपूर्ति विभाग, शिक्षा, अंचल, कृषि विभाग, कल्याण विभाग, सांख्यिकी विभाग, जिला परिषद, आरइओ आदि विभाग की जानकारी ली गयी.

ये थे मौजूद
बैठक में डीडीसी शशिरंजन प्रसाद, डीआरडीए निदेशक पवन कुमार, सीएस अशोक कुमार, डीएसओ पंकज कुमार,एसडीओ नंद किशोर कार्यपालक दंडाधिकारी इश्तियाक अहमद, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ संजय कुमार प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील मरांडी, पीएचइडी के एइ अरविंद मुमरू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें