देवघर : मां भक्ति प्रभा के आठ माह त्रिकुटांचल आश्रम में नहीं रहने की चर्चा आसपास के ग्रामीण व त्रिकुट पहाड़ के दुकानदारों के बीच बनी रहती है.
ग्रामीण दुर्योद्धन कॉपरी, आनंदी पंडा, पप्पू पंडा, कृष्ण प्रसाद चौधरी, प्रभाकर झा, दुखी महतो व सुचित मिर्धा का कहना है कि मां भक्ति प्रभा ठंड के दिनों में ही चंदन स्वामी के साथ वाहन से तीर्थ यात्र पर निकली थी, तब से मां का दर्शन हमलोगों को नहीं हुआ.इस बीच आश्रम के दीवार पर नोटिस भी चिपकाया गया था कि मां भक्ति प्रभा यहां नहीं हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि मां भक्ति प्रभा के त्रिकुटांचल आश्रम में नहीं होने से रोज उनके शिष्य मायूस होकर पहाड़ के नीचे से ही वापस लौट जाते हैं. मां भक्ति प्रभा का स्नेह ग्रामीणों के बीच फैला है.