24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन रहेगा अधिक गर्म

देवघर: इन दिनों गरमी से लोग परेशान हैं. दिनभर कड़ी धूप, तेज गर्म हवा से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. आने वाला एक सप्ताह का मौसम भी लोगों को राहत देने वाला नहीं होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 मई शुक्रवार का दिन अधिक गर्म रहेगा. शुक्रवार को […]

देवघर: इन दिनों गरमी से लोग परेशान हैं. दिनभर कड़ी धूप, तेज गर्म हवा से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

आने वाला एक सप्ताह का मौसम भी लोगों को राहत देने वाला नहीं होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10 मई शुक्रवार का दिन अधिक गर्म रहेगा. शुक्रवार को पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक चढ़ेगा.

जबकि गुरुवार को भी 44 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया. वहीं लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि 12 व 14 मई को 6 से 11 एमएम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. शेष दिनों में तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसलिए लोग अपने घरों से निकलें तो मौसम के अनुकूल कपड़े और सावधानी अवश्य बरतें.

दिन का मौसम
तापमान डिग्री(अधिकतम)
10/5 45
11/5 44
12/5 44(बादल छायेंगे और बारिश की संभावना)
13/5 43
14/5 41(बादल छायेंगे और बारिश की संभावना)

इसका रखें ख्याल
बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के लिए प्रेरित करें.
मौसमी फल बच्चों को अवश्य दें.
विटामिन सी के स्रोत वाले फल दें.
बच्चों की टिपिन संतुलित हो
मसालेदार व फास्ट फूड न दें
धूप से ये हो सकती है समस्या
सर्दी व खांसी सांस फूलना की समस्या डिहाइड्रेशन हीट स्ट्रोक
नवजात बच्चों का रखें ख्याल
रूम का तापमान सामान्य रखें
रूम को अत्यधिक गरम न होने दें
बच्चे को मच्छरदानी में सुलायें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें