देवघर: केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री कुमारी शैलजा ने 4 जुलाई को एक नोटिफिकेशन जारी कर सांसदों को जिले की सामाजिक न्याय की योजनाओं की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी दी है. इसी क्रम में देवघर और गोड्डा जिले के लिए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को चेयरमैन बनाया गया है.
जबकि सांसद श्री दुबे दुमका जिले के को-चेयरमैन रहेंगे. जारी पत्र में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सांसद अब जिले में इस विभाग के अधीन 18 योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करेंगे. इस मॉनिटरिंग कमेटी में सभी एमएलए व जिला परिषद चेयरमैन सदस्य होंगे, जबकि डीसी सचिव रहेंगे.
जिन योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी, उनमें प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, बाबू जगजीवन राम छात्रवास योजनास, एससी के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ, ओबीसी के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना, एससी-एसटी हॉस्टल, बड़े बुजुर्गो के लिए पेंशन, आवास योजना सहित 18 महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.