देवघर: करौं प्रखंड के टेकरा गांव के ग्रामीणों ने डीएलओ कार्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया. उनलोगों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है कि प्राथमिक विद्यालय टेकरा के सचिव पर अनियमितता व मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों ने डीएसइ से कहा कि स्कूल के सचिव ने बिना ग्राम सभा किये गलत ढंग से सरस्वती वाहिनी संयोजिका व रसोइया का चयन कर लिया गया है और बिना ग्राम शिक्षा समिति व प्रबंधन समिति के विचार विमर्श किये कुछ बच्चों के बीच पोशाक वितरण कर दिया है.
साथ ही स्कूल की विधि व्यवस्था खराब कर दी गयी है. उन्होंने डीएसइ से मांग की है कि अविलंब मामले की जांच कर कार्रवाई की जाय. नहीं तो बच्चों के अभिभावक विद्यालय में ताला लगा कर रोड जाम करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. मौके पर मंजूर अंसारी, रफाउल अंसारी, मो जमीरूद्दीन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.