देवघर: जाने-माने अधिवक्ता सुमन कुमार की पत्नी रंजना सिन्हा (36) की जल कर मौत हो गयी. घटना के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. अधिवक्ता सुमन के पिता के अनुसार, बहू ने आत्महत्या की है. वहीं पुलिस जांच करने की बात कह मायकेवालों के आने का इंतजार कर रही है. घटना बुधवार शाम करीब सवा चार बजे की है. घटना के वक्त घर में अनंत पूजा हो रही थी. अधिवक्ता श्री कुमार अपनी बड़ी पुत्री जूही की स्कूल फीस जमा करने के लिए अपने बच्चों (दो बेटी व एक बेटा) के साथ रिखिया स्थित माउंट लिटेरा स्कूल गये हुए थे.
इस बीच उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उनकी पत्नी ने आग लगा ली है. वे दौड़े-भागे घर पहुंचे. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. उनकी पत्नी गंभीर रुप से जल चुकी थी.
घटना के वक्त सास, ससुर व गोतनी थी घर पर
घटना के वक्त अधिवक्ता के बुजुर्ग पिता इश्वरीनंद प्रसाद, उनकी माता व छोटे भाई की पत्नी ज्योति बाला घर में थी. सूचना पाकर नगर पुलिस इंस्पेक्टर एमआर भार्गव व थाना प्रभारी केके साहु सदल-बल भगवान सिनेमा हाल के समीप अधिवक्ता के घर पहुंचे. मामले की पूरी छानबीन की. पुलिस पदाधिकारियों ने घरवालों से भी लंबी पूछताछ की. अंधेरा ज्यादा हो जाने के कारण लाश का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. घरवालों के आग्रह पर दो कांस्टेबल को तब तक के लिए वहां रखा गया है, जब तक मायके के लोग नहीं आ जाते. उधर, घरवालों ने मुंगेर निवासी मृतका के माता-पिता को फोन कर पूरी घटना से अवगत करा दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मायकेवाले देवघर के लिए वाहन से चल पड़े थे.