देवघर: नगर थानांतर्गत ट्रेकर स्टैंड के सामने मार्केट में स्थित शारदा साइकिल स्टोर में सेंधमारी कर चोरों ने नगदी 4300 रुपये सहित 39 हजार रुपये के सामन की चोरी कर ली. जानकारी हो कि चोर दुकान की पीछे करीब डेढ़ फीट लंबा-चौड़ा सेंध काट कर दुकान में प्रवेश किया. अंदर गल्ले में रखा नगदी 4300 रुपया व साइकिल का ट्यूब, टायर, साइकिल का सामान बीबी सेट, चेन, फिरगिल, बॉल सेट आदि अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया. सुबह प्रतिष्ठान मालिक व स्टाफ जब दुकान खोलने पहुंचे.
तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. अंदर सामान अस्त-व्यस्त देखा. उनलोगों की नजर सेंध काटी दीवार पर गयी. प्रतिष्ठान मालिक ने इसकी सूचना फोन से थाने को दी. सूचना मिलते ही थाने से ओडी पुलिस अधिकारी मामले का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे.
घटना को लेकर प्रतिष्ठान मालिक पवन कुमार केजरीवाल ने लिखित शिकायत थाने में दी है. उनके अनुसार चोरी गयी सामानों की कीमत करीब 39 हजार रुपये बतायी गयी है.