28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के मद्देनजर सदर अस्पताल में अतिरिक्त इमरेजेंसी सेवा

फोटो सिटी में सीएस की. – चार थानों में मौजूद रहेगा चार एंबुलेंस – अवकाश के बावजूद सर्जिकल आउटडोर खुला रहेगा – नौ सै तीन व तीन से नौ बजे रहेगी सर्जन की डयूटी संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को देवघर व आसपास के इलाके में मतदान होना है. इस दौरान किसी […]

फोटो सिटी में सीएस की. – चार थानों में मौजूद रहेगा चार एंबुलेंस – अवकाश के बावजूद सर्जिकल आउटडोर खुला रहेगा – नौ सै तीन व तीन से नौ बजे रहेगी सर्जन की डयूटी संवाददाता, देवघर नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को देवघर व आसपास के इलाके में मतदान होना है. इस दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से निबटने के लिए सदर अस्पताल में अतिरिक्त इमरजेंसी सेवा बहाल की गयी है. उक्त जानकारी सीएस डॉ डी कामत ने दी. उन्होंने बताया कि चुनावी कार्य को देखते हुए सरकारी संस्थानों में अवकाश है. इसके बावजूद अस्पताल में सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक सर्जिकल आउटडोर खुला रहेगा. सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ऑथोंपेडिक सर्जन डॉ एनएल पंडित व दोपहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह की डयूटी लगायी गयी है. चार थानों में रहेगा एंबुलेंस वहीं चुनाव क्षेत्र में किसी भी तरह की दुर्घटना या आकास्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निबटने और त्वरित कार्रवाई के लिए मोहनपुर, जसीडीह, कुंडा व नगर थाना परिसर में चार एंबुलेंस तैनात रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें