22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार केवीए का तार गिरा, जली बाइक

लोगों में आक्रोश, किया सड़क जामफोटो 9,10,11प्रतिनिधि, मधुपुरमधुपुर-सारठ मुख्य मार्ग स्थित डालमिया चौक के पास लगभग नौ बजे के आसपास 11 हजार केवीए का जर्जर विद्युत तार टूट कर गिर गया. तार की चपेट में आने से वहीं खड़ी कुम्हारटोली निवासी प्रवीण कुमार की बाइक बजाज डिस्कवर पर गिर गया. जिससे बाइक में मौके पर […]

लोगों में आक्रोश, किया सड़क जामफोटो 9,10,11प्रतिनिधि, मधुपुरमधुपुर-सारठ मुख्य मार्ग स्थित डालमिया चौक के पास लगभग नौ बजे के आसपास 11 हजार केवीए का जर्जर विद्युत तार टूट कर गिर गया. तार की चपेट में आने से वहीं खड़ी कुम्हारटोली निवासी प्रवीण कुमार की बाइक बजाज डिस्कवर पर गिर गया. जिससे बाइक में मौके पर ही आग लग गयी. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया. यह तो गनीमत थी कि मौके पर कोई लोग मौजूद नहीं थे. वरना, कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. विद्युत विभाग के प्रति विरोध जताते हुए मुहल्लेवासियों ने तत्काल जर्जर विद्युत तार को हटा कर नये तार लगाने की मांग की. इधर, बाइक मालिक प्रवीण ने भी विभाग से मुआवजा की मांग की है. लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग केवल राजस्व वसूली में लगा हुआ है. लेकिन विद्युत व्यवस्था सुधारने व जर्जर विद्युत तारों को दुरुस्त करने के लिए कोई पहल नहीं करती. जिसका नतीजा है कि आये दिन जर्जर तार टूट टूट कर गिर रहे हैं और लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसके बावजूद विभागीय पदाधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही एसडीओ एनके लाल, बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन झा मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटाया. बिजली विभाग के पदाधिकारियों को एसडीओ ने अविंलब जर्जर तार हटाने का निर्देश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें