देवघर: आजसू जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह व चालक सोनू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपितों के घर पहुंच कर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस के अनुसार इस कांड के नामजद आरोपितों प्रकाश मंडल, संजय यादव व पंचू राउत के आवास पर इश्तेहार चिपकाया गया. इश्तेहार चिपकाने के लिये कांड के आइओ इंस्पेक्टर विनोद वर्मा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे थे.
आइओ के अनुसार अब भी आरोपित हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट में कुर्की-जब्ती के लिये अर्जी दी जायेगी. बताते चलें कि 10 सितंबर को आइओ ने कोर्ट में इश्तेहार के लिये आवेदन दिया था. उसी दिन कोर्ट के आदेश पर इन आरोपितों के खिलाफ इश्तेहार निर्गत हुआ था. दूसरे दिन ही पुलिस ने इश्तेहार का तामिला कर लिया था.
इन आरोपितों के अलावे इस कांड के पहचान किये गये छह आरोपित पुलिस के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. बताते चलें कि पुलिस की मौजूदगी में 27 अगस्त को पिटाई कर आजसू जिलाध्यक्ष व चालक की हत्या कर दी गयी थी. बाद में घटना की लाइव सीडी एसपी सहित मीडिया कार्यालय में परिजनों द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी. इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी रामबाबू मंडल व एएसआइ राजेश प्रसाद को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया था. पुलिस दबिश के कारण पंचू राउत ने सरेंडर कर दिया.