मारगोमुंडा: जिला खनन पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नयी चिहुंटिया गांव में जयंती नदी के किनारे गुरुवार को अवैध पत्थर खनन के खिलाफ छापेमारी की.
इस दौरान उन्होंने कंप्रेशर मशीन व बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया. बताया जाता है कि खनन विभाग को नयी चिहुंटिया में मुसलिम टोला के पास प्रतिदिन पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध खनन किये जाने की सूचना मिली थी.
इसी के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी ने मारगोमुंडा पुलिस को साथ लेकर छापेमारी कर जब्त किये. मौके से खनन माफिया, वाहन चालक और कंप्रेशर चालक भाग निकला. इस संबंध में मारगोमुंडा थाना में अवैध उत्खनन करने वाले रामपुर गांव निवासी जाकीर हुसैन के अलावा अज्ञात ट्रैक्टर व कंप्रेशर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर, छापेमारी किये जाने पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है.