19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 हजार शिक्षकों की नियुक्ति छह माह में

देवघर: मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड की सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि सूबे के प्राइमरी, मिडिल एवं हाइस्कूलों में 34000 शिक्षकों का पद रिक्त है. रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्तियां अगले छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. वे सतत शैक्षणिक अनुसमर्थन मिशन (एसइएसएम) कार्यक्रम के तहत संताल परगना के दौरे के क्रम […]

देवघर: मानव संसाधन विकास विभाग झारखंड की सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि सूबे के प्राइमरी, मिडिल एवं हाइस्कूलों में 34000 शिक्षकों का पद रिक्त है. रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षकों की नियुक्तियां अगले छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. वे सतत शैक्षणिक अनुसमर्थन मिशन (एसइएसएम) कार्यक्रम के तहत संताल परगना के दौरे के क्रम में बुधवार को देवघर पहुंची थी. बालक एवं बालिकाओं के एक-एक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए सचिव ने आरएल सर्राफ हाइस्कूल एवं मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण भी किया. विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को जानने के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन राज्य स्तर पर किया गया है.

चयनित टीम के पदाधिकारी प्रत्येक माह आठ-आठ जिलों में चल रहे विद्यालय एवं वहां की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देवघर में मॉडल के रूम में विकसित करने वाले दोनों ही विद्यालय के बेसिक इंफ्रास्ट्रर को सुदृढ़ करने की जरूरत है.विद्यालय में ड्रॉप आउट छात्रों की संख्या भी ज्यादा है.

देवघर में चाइल्ड मैरिज का केस ज्यादा
सचिव ने कहा कि देवघर में चाइल्ड मैरिज का केस ज्यादा है. रिपोर्ट का आकलन करने पर पता चलता है कि प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों में लड़कियां आती है. लेकिन, हाइस्कूलों में लड़कियां ड्रॉप आउट होने लगती है. इसलिए ड्रॉप आउट को रोकने के लिए लड़कियों का अलग-अलग सोशल प्रेशर ग्रुप बनाया जायेगा. यह ग्रुप स्कूल नहीं आने वाली लड़कियों के घर पर जाकर उनके माता-पिता को समझाएंगे. साथ ही लड़कियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे.
अब छात्र-छात्रएं खुद बनायेंगे हाजिरी
राज्यस्तरीय सतत शैक्षणिक अनुसमर्थन मिशन के तहत छात्र-छात्रओं की उपस्थिति को जानने के लिए अब उन्हें खुद हाजिरी बनानी होगी. छात्रों को न सिर्फ स्कूलों में सुबह बल्कि स्कूल से निकलने के पहले भी हाजिरी बनानी होगी. इससे पता चल पायेगा कि छात्रों की उपस्थिति स्कूलों में औसतन कैसी हो रही है. सरकारी योजना के तहत कक्षा नवम एवं दशम की छात्रओं को भी यूनिफॉर्म, बुक्स, बैग आदि दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें