27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये बोर्ड गठन से युवाओं की अपेक्षा

संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव का एक कार्यकाल पूरा हो गया. नगर निगम चुनाव 2015 का मतदान प्रक्रिया में है. एक कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों से जनता संतुष्ट नहीं है. वहीं युवाओं में खासे नाराजगी है. चुनाव बाद नये बोर्ड का गठन होना तय है. ऐसे में खास कर देवघर के युवाओं […]

संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम चुनाव का एक कार्यकाल पूरा हो गया. नगर निगम चुनाव 2015 का मतदान प्रक्रिया में है. एक कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों से जनता संतुष्ट नहीं है. वहीं युवाओं में खासे नाराजगी है. चुनाव बाद नये बोर्ड का गठन होना तय है. ऐसे में खास कर देवघर के युवाओं में खासा उत्साह भी है. नये बोर्ड गठन से युवाओं में आशा के साथ-साथ कई प्रकार की अपेक्षाएं भी है. युवाओं की अपेक्षाओं को जानने के लिए प्रभात खबर ने बात की. प्रस्तुत है अंश… ‘लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर नगर निगम द्वारा इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाना चाहिए ताकि शहर की लड़कियां भी पढ़ाई के साथ-साथ बेखौफ होकर खेल सके. साथ ही साफ -सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.’- नीलम पांडेय, कक्षा नवमदेवघर’लड़कियों के लिए इंडोर स्टेडियम का पुख्ता इंतजाम होने के साथ-साथ आउट डोर खेल के लिए बेहतर मैदान का बंदोबस्त नगर निगम करे ताकि लड़कियां भी खेल के क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सके.’- साक्षी, कक्षा नवम देवघर’देवघर में खेल का कोई व्यवस्थित मैदान नहीं है. एक स्टेडियम है भी तो वहां हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम होते रहता है. नये बोर्ड युवाओं एवं खेल के मैदान के विकास पर ध्यान देते हुए कार्य करे. तभी युवाओं का भला होगा.’- पवन कुमार, इंटरमीडिएटदेवघर’इंडोर एवं आउटडोर गेम के लिए संसाधन युक्त मैदान हो. जिलास्तर पर खेल के विकास के लिए नगर निगम द्वारा नियमित अंतराल पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहना चाहिए. तभी यहां के खिलाडि़यों का विकास होगा.’- अभय शंकर, इंटरमीडिएटदेवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें