देवघर: देवघर कोर्ट रोड स्थित आदर्श पथ में धनबाद द्वारा संचालित श्री सर्वेश्वरी समूह के तत्वावधान में प्याऊ खोला गया. इसका उदघाटन वार्ड पार्षद अनूप वर्णवाल ने किया.
व्यवस्थापक ब्रज भूषण शर्मा ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना परमपूज्य औघड़ भगवान राम जी द्वारा की गयी है. इसके वर्तमान अध्यक्ष बाबा गुरूपद संभव राम जी हैं.
समूह का मुख्य उद्देश्य दीन-दु:खियों की सेवा करना है. गरमी में प्याऊ, गुड़, नारियल मिलने से पथिक को काफी राहत मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र चौबे, पीसी तिवारी, सत्य नारायण प्रसाद, संतोष केसरी, रवि कुमार, सम्मी, सरोज, प्रदीप, सीताराम, बलराम, शैलेंद्र, विनोद, आनंद, धीरज, छोटू आदि उपस्थित थे.