सारठ बाजार : रविवार को सारठ मध्य विद्यालय के हॉल में भारत स्वाभिमान न्यास की बैठक जिला संयोजक उमाकांत पांडेय व जिला युवा प्रभारी अनुज कुमार वर्णवाल की उपस्थिति में हुई.
बैठक में समाज व देश की वर्तमान दशा पर चिंता जताई .वहीं सिस्टम में सुधार के लिए युवाओं को आगे आने पर बल दिया गया. बैठक में स्वामी रामदेव के उद्देश्यों ‘‘कालेधन, भ्रष्टाचार व व्यवस्था परिवर्तन की’’ के आंदोलन, योग व आयुर्वेद से लोगों को निरोग करने तथा विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी अपनाने आदि पर प्रकाश डाला गया.
इस दौरान गठित 11 सदस्यीय टीम में मुख्य रूप से वत्सपाल राय, पंकज राय, मृत्यंजय भैया, मनोज सिंह, राहूल सिन्हा, सविता कुमारी, संतोष सिंह, बिपिन सिंह, उत्तम पौद्दार, रविन्द्र बर्मा, राजेश कुमार को चुना गया. बैठक में जिप सदस्य सुरेंद्र रवानी, दिनेश पोद्दार, पांडव सिंह, सजन कुमार, बबलू कुमार, सिकंदर सिंह, मुकेश सिंह, गोविन्द सिंह, भोला प्रसाद, मुरारी सिंह व प्रहलाद राउत आदि थे.