शिक्षा के प्रति किया जागरूक
मधुपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में रविवार को एक दिवसीय साक्षर भारत उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व बीडीओ कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शंभु प्रसाद यादव ने किया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने कहा कि 15 वर्ष के ऊपर सभी महिला व पुरुष को साक्षरता प्राप्त करने व नव साक्षरों को साक्षरता हासिल करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित किया गया है.
उन्होंने कहा कि बुनियादी साक्षरता, व्यावसायिक कौशल प्राप्त कर अपनी आमदनी जीवन स्तर में सुधार करने की यह अच्छा अवसर है. लोगों को इसका लाभ लेने की जरूरत है. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि 80 प्रतिशत साक्षरता प्राप्त करने के लिए सात करोड़ निरक्षर को साक्षर बनाया जायेगा.
उन्होंने कहा कि महिला शिक्षार्थियों को सामाजिक असमानताओं को कम करने के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया है. शिक्षार्थियों को सामाजिक असमानताओं को कम करने के लिए इस तरह का कार्यशाला का आयोजन किया गया है. मौके पर कार्यक्रम साक्षरता, बुनियादी साक्षरता, व्यावसायिक व कौशल विकास, सतत शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी.