27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभय के हरफनमौला खेल से ऑरेंज की लगातार दूसरी जीत

फोटो दिनकर के फोल्डर में ऑरेंज के नाम से-बनाये 28 रन, झटके दो विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-नवीन शर्मा की विस्फोटक पारी गयी बेकारसंवाददाता, देवघरअभय कुमार के शानदार खेल से डीपीएल पांच में ऑरेंज स्ट्राइकर्स ने ब्लू किंग्स को तीन विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अभय ने बल्लेबाजी करते हुए 28 […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में ऑरेंज के नाम से-बनाये 28 रन, झटके दो विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-नवीन शर्मा की विस्फोटक पारी गयी बेकारसंवाददाता, देवघरअभय कुमार के शानदार खेल से डीपीएल पांच में ऑरेंज स्ट्राइकर्स ने ब्लू किंग्स को तीन विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अभय ने बल्लेबाजी करते हुए 28 रन व गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. उसने नवीन शर्मा की विस्फोटक पारी भी बेकार कर दी. नवीन ने दो चौके -दो छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली. केके स्टेडियम में आयोजित डीपीएल-5 टूर्नामेंट में बुधवार को ब्लू किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें नवीन शर्मा ने 17 गेंदों में 21 रन, सन्नी सान्याल ने 15 रन व राजेश झा ने 13 रनों का योगदान दिया. ऑरेंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमित सिंह ने तीन, राहुल व अभय ने दो-दो विकेट झटके. जवाब में उतरी ऑरेंज की टीम 18.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें विकास यादव ने 36 गेंदों में 29 रन, अभय कुमार ने 28 व अनिल झा ने 18 रनों का योगदान दिया. ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंशु व राजदीप ने दो-दो तथा दीपू ने एक विकेट झटके. उमेश पाठक, कुमार अमित अंपायर व सोनू गुप्ता स्कोरर की भूमिका में थे. मौके पर डीपीएल आयोजक समिति के अध्यक्ष विजय झा, सचिव संजय मालवीय, मनोज मिश्रा, नीरज सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, रवि शंकर सिंह, मोइन चाचा, आशीष झा, संजय चटर्जी, धर्मेंद्र देव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें