देवघर: सेना में भरती के लिये चरित्र प्रमाण-पत्र बनाने हेतु एसपी ऑफिस में दिन भर छात्रों की भीड़ लगी रही. सुबह से शाम तक पूरा कार्यालय परिसर छात्रों से भरा रहा.
पुलिस कार्यालय के कर्मियों की कार्यशैली से नाराज छात्रों ने हंगामा भी किया. छात्रों का आरोप था कि उनलोगों का आवेदन 27 अगस्त को ही थाना से छानबीन कर पुलिस कार्यालय भेजा गया.
बावजूद वहां उनलोगों का आवेदन पेंडिंग में डाल दिया गया. नतीजा शनिवार तक ऐसे दर्जनों छात्रों का चरित्र प्रमाण-पत्र नहीं बन पाया. इस दौरान करीब दो दर्जन छात्रों ने आवेदन देकर शीघ्र प्रमाण-पत्र बनाने की मांग की है. ताकि सही समय पर सेना भरती कैंप में शामिल हो सकें. छात्रों में धर्मवीर, जैनूल, अनिल, औंकार, रेहान, प्रकाश, उपेंद्र, शमीम, सोहन, अभिषेक, पप्पू, राजेश, राकेश व मुकेश सहित अन्य का हस्ताक्षर आवेदन में अंकित है.