फोटो संजीव में री नेम है.- बाबा मंदिर परिसर स्थित तीन मंदिरों की बदलेगी मूर्ति- मां संध्या की मूर्ति भी बनाने का दिया गया निर्देश- काली को छोड़ अन्य मंदिरों का छह महीने बाद मूर्ति बदलने की है योजनाप्रतिनिधिदेवघर : सब कुछ ठीक रहा तो बाबा मंदिर के तीन मंदिरों की मूर्ति बदल जायेगी. मां काली मंदिर की मूर्ति मंगायी जा चुकी है. उड़ीसा से मूर्तिकार को मां काली की नयी मूर्ति की त्रुटियों को ठीक करने के लिये बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो मूर्ति ठीक होते ही एक महीने में मां काली की मूर्ति बदल दी जायेगी. मंदिर प्रबंधन के पदेन सदस्य केएन झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त, पंडित कृष्णधन मिश्र के नेतृत्व में मूर्तिकार ने मां काली,अन्नपूर्णा, संध्या व मां गंगा मंदिर की मूर्तियों का निरीक्षण किया. मूर्तिकार ने मां काली को छोड़ सभी मंदिरों की मूर्तियों को छह महीने में बनाने का समय लिया है.पंडितों व जानकारों से विचार कर बदलेंगे मां संध्या की मूर्ति : केएन झाबोर्ड के पदेन सदस्य श्री झा ने बताया की मां संध्या मंदिर का इतिहास बैद्यनाथ मंदिर से पुराना है. वर्तमान में सिर्फ मूर्ति बनाने के लिये कहा गया है. जहां तक बदलने की बात है. तो जानकार पंडितों के अलावे सभी से विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.श्री झा के निर्देशानुसार इस्टेट पुरोहित पंडित माया शंकर शास्त्री ने सभी मूर्तियों को चिता भूमि में विराजमान मां के ध्यान को लिखित तौर पर मूर्तिकारों को उपलब्ध कराया है.
BREAKING NEWS
मूर्ति बदलनेवाले मंदिरों का हुआ निरीक्षण
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबा मंदिर परिसर स्थित तीन मंदिरों की बदलेगी मूर्ति- मां संध्या की मूर्ति भी बनाने का दिया गया निर्देश- काली को छोड़ अन्य मंदिरों का छह महीने बाद मूर्ति बदलने की है योजनाप्रतिनिधिदेवघर : सब कुछ ठीक रहा तो बाबा मंदिर के तीन मंदिरों की मूर्ति बदल जायेगी. मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement