संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र की एक छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता ने नगर थाने में पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मनीष कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि दो मई की संध्या छह बजे से छात्रा लापता हो गयी. घर से वह कुछ किताब लाने कह कर स्कूल बैग के साथ निकली थी. रात्रि आठ बजे तक वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की गयी. सहेलियों से भी पूछताछ की गयी. बावजूद कुछ सुराग नहीं मिल सका. घर में खोजबीन करने पर जानकारी हुई कि कपड़ा सहित उसके स्कूल-कॉलेज का प्रमाणपत्र भी गायब है. खोजने के क्रम में यह भी पता चला कि शाम 7:30 बजे के करीब प्राइवेट बस स्टैंड के पास मनीष कुमार सिंह नामक युवक के साथ अपहृता को देखा गया था. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि विगत कुछ महीने से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से पुत्री को फोन आता था. कॉल करने वाला पता नहीं बताता था. गाली-गलौज करता था और पुत्री को भगा ले जाने की बात करता था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 296/15 भादवि की धारा 366ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
छात्रा को अगवा करने की प्राथमिकी, मनीष बना आरोपित
संवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र की एक छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के पिता ने नगर थाने में पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में मनीष कुमार सिंह को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि दो मई की संध्या छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement