27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह कल

देवघर: प्रभात खबर के तत्वावधान में रविवार को डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 12-13 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले विभिन्न बोर्ड के 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों के अलावा आइआइटी, जेपीएससी, बीपीएससी, गेट की परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को […]

देवघर: प्रभात खबर के तत्वावधान में रविवार को डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान’ समारोह का आयोजन किया जायेगा. शैक्षणिक सत्र 12-13 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले विभिन्न बोर्ड के 10वीं, 12वीं के परीक्षार्थियों के अलावा आइआइटी, जेपीएससी, बीपीएससी, गेट की परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को समारोह में सम्मानित किया जायेगा.

सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में 10 प्वाइंट प्राप्त करने वाले सभी स्कूलों के विद्यार्थी पुरस्कृत किये जायेंगे. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले सात स्कूलों के प्रिंसिपल/सचिव सम्मानित किये जायेंगे.

विद्यार्थियों का हौसला अफजाई के लिए समारोह में शिक्षाविदों के अलावा काफी संख्या में बुद्धिजीवी उपस्थित होंगे. समारोह में मुख्य रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर के सचिव स्वामी त्यागरूपा नंद, हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक कृष्णा नंद झा, बीआइटी जसीडीह के केमिस्ट्री प्रोफेसर डॉ पीके श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक देवघर प्रभात कुमार, सिविल एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता आदि उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें