देवघर : नाबालिग के साथ सौतेले पिता द्वारा दुष्कर्म मामले में कोर्ट से डीएनए जांच कराने का आदेश निर्गत हुआ है. कोर्ट का निर्देश है कि आरोपित पिता सहित मां–बेटी (पीड़िता) व मृत नवजात का ब्लड सैंपल करा कर डीएनए जांच के लिये विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाय.
इसके लिये महिला थाना प्रभारी शुक्रवार को सभी के पहचान–पत्र सहित फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करेगी. इसके बाद सभी का ब्लड सैंपल लेकर भेजने की कार्रवाई पूरी की जायेगी. बताते चलें कि इस संबंध में महिला, नगर थाना कांड संख्या 533/13 दर्ज कराया गया है. पुलिस ने आरोपित पिता विनोद पटेल को जेल भेज दिया है.