17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान नहीं, सम्मान चाहिए

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने छात्रों से मांगा संस्कार, कहा देवघर : हिंदी विद्यापीठ के सभागार में गोवर्धन साहित्य महाविद्यालय के छात्र व छात्रओं ने शिक्षक दिवस मनाया. सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस पर अतिथियों ने तसवीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्णा नंद झा ने कहा कि शिक्षक […]

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने छात्रों से मांगा संस्कार, कहा

देवघर : हिंदी विद्यापीठ के सभागार में गोवर्धन साहित्य महाविद्यालय के छात्र छात्रओं ने शिक्षक दिवस मनाया. सर्व पल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस पर अतिथियों ने तसवीर पर माल्यार्पण किया.

मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कृष्णा नंद झा ने कहा कि शिक्षक दिवस के नाम पर देश में औपचारिकता बचा है. छात्र छात्रओं को आत्म मंथन करने की जरूरत है.गुरुशिष्य के परंपरा का संबंध हमारे सनातन धर्म की पहचान है. वहीं अभी के समय में शिक्षा का ह्रास हुआ है. शिक्षा को अर्थ तंत्र से जोड़ रहे है.

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ मोहनानंद मिश्र ने कहा कि अपने आपको कैसे बढ़ायें, इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. छात्रों को संस्कार बनाये रखने की जरूरत है. प्राचार्य श्री कांत झा ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान घटा है. वेतन मान में वृद्धि हुई लेकिन उसके अनुपात में दक्षता नहीं बढ़ा. पाठशाला भोजनालय में तब्दील हो गया है.

स्वागत भाषण कुमारी हाओबिजम, सरजूबाला देवी ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैनगुइलिऊ प्लेट डांस एवं सेइबेम गुइटे ने हिस्सा लिया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन जेईवेते लोसोऊ ने किया.

नि:शक्त अनाथ बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस :

मानव कलयाण चेरिटेबुल ट्रस्ट के नि:शक्त अनाथ बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया. छात्रों के तसवीर पर माल्यार्पण कर डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन को श्रद्धांजलि दी.

मौके पर छात्रों के बीच लेखन सामग्री बसंती, काजल, राधिका, दीपक, रेखा, पूनम, भगवती यशोदा, रश्मि, सुमन, धर्मेद्र, रानी, मुकेश, आरती, रमेश यादव, पंकज सिंह, प्रीतम झा, परमानंद पंडित, बिष्टू देवी, सीमा कुमारी, कौशल, प्रियंका, एकता, शिल्पी, जूली, गुंजन को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज सिंह सह रमेश यादव ने किया.

माउंट लिटेरा जी स्कूल

माउंट लिटेरा जी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन एसपी प्रभात कुमार ने की. एसपी ने कहा कि सभी शिक्षकों को प्रणाम करता हूं, जो राष्ट्र के भविष्य को तैयार करते है. जी स्कूल का भविष्य प्रगति के ओर अग्रसर है. साथ ही स्कूल के निदेशक निरंजन कुमार सिन्हा के बारे में कहा कि उनका विजन एवं सोच अच्छी है. वह बिल्कुल सराहनीय है.निदेशक निरंजन सिन्हा ने कहा कि शिक्षा से समझौता नहीं करूंगा एवं टॉप होनेवाले छात्रों की वार्षिक शुल्क नहीं लेंगे. मौके पर सोलो सांग, सोलो डांस, स्पीच अन्य प्रतियोगिता हुई. मंच संचालन प्रसून एवं विवेक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभेश्वर झा, डॉ नरेंद्र नाथ ठाकुर, एसएन मिश्र, राजीव मिश्र, चंदन चटर्जी, चिंकी, सुपर्णा, पूजा ने सहयोग किया.

मध्य विद्यालय राम मंदिर

मध्य विद्यालय राम मंदिर स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. इसमें प्राचार्य मीना झा ने डॉ सर्व पल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षकों भगवान से ऊंचा दर्जा दिया गया है, लेकिन अभी के युग में शिक्षा को व्यवसाय का रूप दिया गया है. जिससे छात्रों के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर किया जाय. मौके पर नरेश दत्त द्वारी, आशा सिंह, लक्खी सिंह, रीता कुमारी, मइया देवी, लखी रानी बनिक, आरती चक्रवर्ती, विक्रम कुमार, शिवम कुमार,सुनीता कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें