मधुपुर: प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुआडाबर में अभिभावकों व ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा. जब आठ बच्चों की उपस्थिति की जगह 80 बच्चों की हाजिरी पंजी में बनायी गयी थी. इतना ही नहीं पिछले एक माह से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को मध्याह्न् भोजन योजना का लाभ नहीं देने, छात्र-छात्राओंके बीच पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण नहीं करने समेत रसोइया का मानदेय पिछले दो वर्ष से नहीं दिये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर नारेबाजी व हो हंगामा किया.
आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सदन मोहन पाठक को करीब दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. ग्रामीण व अभिभावक टुनटुन यादव, भीम राउत, मंटू यादव, वीरेंद्र दास, राजेंद्र दास, मनीष राउत, अरविंद भगत, भगवान दास, टिंकू राउत, सुबोध भगत, प्रह्वाद यादव आदि ने विद्यालय में घोर अनियमितता का आरोप लगाया. प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय संचालन भी ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है.
पहुंचे पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि
बंधक बनाये जाने की सूचना मिलते ही प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, बीइइओ विपिन कुमार सिंह, मुखिया पवन कुमार दास पहुंचे. ग्रामीणों का समझा-बुझाकर प्रधानाध्यापक को मुक्त कराया.