सारठ बाजार: मंगलवार को सारठ बीआरसी प्रांगण में बीइइओ बिनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें कार्यो की समीक्षा एवं अधूरे कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में शिक्षकों से कहा गया कि अगर बच्च नहीं पढ़ता है तो ग्रामसभा कर वैसे अध्यक्षों को बदलें और यथाशीघ्र बीआरसी को सूचित करें.
बैठक में परियोजना के कनीय अभियंता सरिता कुमारी ने कहा कि कई विद्यालयों में शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है. 30 एनपीएस विद्यालयों में राशि निर्गत होने के पश्चात बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. वहीं एमएस बामनगामा, पारबाद, सबैजोर, सारठ आदि विद्यालयों में भवन निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है. बैठक में बीआरपी मनोज कुमार राय, शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह, सुकदेव प्रसाद राय, बिष्णुदेव मरांडी, बिरामचंद्र सिंह, मोहनलाल सिंह, मु इकरामूल, अशोक कुमार राय, शिवशंकर झा, सियाशरण सिंह, बिमलचंद्र सिंह, निलांबर मंडल, हृदय नारायण राय, अनिल टुडू, अंग्रेज महतो, देवेन्द्र भारती, सुहागिनी हेम्ब्रम, शाहजहां मिर्जा समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
आधार कार्ड नहीं तो नहीं मिलेगी छात्रवृति : बीडब्लूओ
गुरू गोष्ठी में प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अब वर्ग सप्तम से दशम तक के छात्रों को ऑन लाइन छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है. ऐसे में सभी शिक्षकगण विभाग द्वारा दिये गये प्रपत्र को पूरी तरह भरकर उसकी सूची एवं उक्त दस्तावेजों की सीडी बनाकर बीआरसी को सौंपे तभी छात्रवृत्ति का भुगतान हो पायेगा अन्यथा नहीं. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों का आधार कार्ड भी होना चाहिए, यदि आधार कार्ड नहीं है तो वैसे छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि 287 विद्यालयों में से 225 विद्यालयों की राशि कोषागार के खाते में आ गई है. जल्द ही राशि निर्गत कर दी जायेगी.