30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : तनीषा केसरी इंटरमीडिएट साइंस में देवघर टॉपर

फोटो विजय फोल्डर में. कैप्सन : पोती तनीषा केसरी को मिठाई खिलाते दादा विशेश्वर प्रसाद केसरी व परिवार के अन्य सदस्य.- तनीषा को मैथ में सर्वाधिक 90 अंक – मोमिता ने मैथ में हासिल की 91 अंक- जयराज झा हासिल किया 410 अंक संवाददाता, देवघरझारखंड अधिविद्य परिषद की इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जिले में […]

फोटो विजय फोल्डर में. कैप्सन : पोती तनीषा केसरी को मिठाई खिलाते दादा विशेश्वर प्रसाद केसरी व परिवार के अन्य सदस्य.- तनीषा को मैथ में सर्वाधिक 90 अंक – मोमिता ने मैथ में हासिल की 91 अंक- जयराज झा हासिल किया 410 अंक संवाददाता, देवघरझारखंड अधिविद्य परिषद की इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जिले में देवघर कॉलेज की तनीषा केसरी ने सर्वाधिक 425 अंक हासिल की है. तनीषा ने जेइइ मेंस में 137 अंक हासिल की है. तनीषा की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. पिता श्याम शंकर केसरी व्यवसायी हैं. मां सरोज देवी गृहिणी हैं. इनका सपना कुशल इंजीनियर बनना है. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में तनीषा ने इंगलिश में 84 अंक, फिजिक्स में 83 अंक, केमिस्ट्री में 82 अंक, मैथ में 90 अंक एवं इकॉनोमिक्स में 86 अंक हासिल की है. दसवीं की परीक्षा मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर से 81.4 फीसदी अंक से उत्तीर्ण की है. देवघर कॉलेज देवघर के जय राज झा ने 410 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. देवघर कॉलेज की मोमिता ने 405 अंकों के साथ देवघर में तीसरा स्थान हासिल की है. मोमिता ने इंगलिश में 72 अंक, फिजिक्स में 78 अंक, केमिस्ट्री में 85 अंक, मैथ में 91 अंक एवं इकॉनोमिक्स में 79 अंक हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें