देवघर: भवन निर्माण व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने शनिवार को मंडल कारा में इग्नू स्टडी सेंटर का उदघाटन किया. मंत्री ने कहा कि कारा में रहने वाले बंदियों को यहां बेहतर तालीम मिल सकेगी. इससे उनके जीवन के मायने बदल सकते हैं. ताकि जब वे किसी यहां से मुक्त होकर बाहर निकलें तो घर जाने पर बेहतर माहौल प्रदान कर सकें. इससे समाज का परिदृश्य बदलेगा. उन्होंने बताया कि अगर इग्नू पहल करे तो संताल परगना के सभी कारा में शिक्षण संस्थान शुरू करवाने में सहयोग करेंगे.
इन्होंने रखे विचार
जेल अधीक्षक, हामिद अख्तर, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ ज्योति कुमार सिंह, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक व मंत्री के साथ गोड्डा से आये दो गण्यमान्य लोगों के अलावा एएस कॉलेज के कई प्रोफेसरों ने भी अपने विचार के जरिये कारा के बंदियों की शिक्षा के प्रति नजरिये में बदलाव किये जाने की सराहना की. ज्ञात हो मंडल कारा के इस इग्नू सेंटर में 35 बंदियों ने बीपीपी की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया है.
बंदियों को बांटे सामग्री
कार्यक्रम के अंत में मंत्री जनाब अंसारी ने बंदियों को बारी-बारी से विषय सामग्री वितरित किये. मौके पर जेलर एके तिवारी, नगर थाना प्रभारी केके साहु व दो दर्जन से अधिक बंदी मौजूद थे.