देवघर: असामाजिक तत्व कॉलेज परिसर में बने दो मंजिला खंडहर भवन में नशा करने के दौरान छात्रवास के छात्रों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट के अलावे राह चलती लड़कियों पर गंदे कमेंट कसा जाता है.
इसी मामले में गुरुवार को बीएड कॉलेज स्थित डॉ आंबेडकर कल्याण छात्रवास के सैकड़ों छात्रों ने डीसी एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने लिखित शिकायत में कहा है कि असामाजिक तत्व प्रतिदिन शराब, हीरोइन, चरस,गंजा एवं सिगरेट का सेवन करते है और भद्दी-भद्दी गाली देते है. वहीं राह चलते लड़कियां भी परेशान है. फब्तियां भी कसते हैं.
पुलिस के आने पर असामाजिक तत्व इतर बितर हो जाते है एवं पुलिस के जाते ही पुन: सक्रिय हो जाते है. साथ ही क्लास के दौरान व्यवधान डालने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.