22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष किरण कुमारी को तत्काल राहत

देवघर: जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व नमिता देवी को तत्काल राहत मिल गयी है. इन दोनों आरोपितों की ओर से सीजेएम की अदालत में एक पिटीशन दाखिल किया गया और अनुरोध किया गया कि पूर्व के पारित आदेश के विरुद्ध रिविजन में जा रहे हैं. जब तक रिविजन में किसी प्रकार का आदेश पारित […]

देवघर: जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व नमिता देवी को तत्काल राहत मिल गयी है. इन दोनों आरोपितों की ओर से सीजेएम की अदालत में एक पिटीशन दाखिल किया गया और अनुरोध किया गया कि पूर्व के पारित आदेश के विरुद्ध रिविजन में जा रहे हैं.

जब तक रिविजन में किसी प्रकार का आदेश पारित नहीं हो जाता है, तत्काल गैर जमानती वारंट का जो आदेश हुआ है, को जारी न किया जाय. इस आवेदन को टीआर केस नंबर 1246/13 राज्य बनाम किरण कुमारी व अन्य में अभिलेख पर रख लिया गया है.

आवेदिका द्वय की ओर से उनके अधिवक्ता के अनुरोध को तत्काल मान लिया गया है. इससे जिप अध्यक्ष किरण कुमारी व नमिता को हल्की राहत मिल गयी है. इन दोनों की अग्रिम जमानत जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत द्वारा खारिज होने के बाद अभियोजन के अनुरोध पर गैर जमानती वारंट का आदेश दिया गया था. यह मामला वार्ड पार्षद रमेश चंद्र दास के आवेदन पर कुंडा थाना कांड संख्या 15/13 दर्ज हुआ है.वार्ड पार्षद ने मारपीट कर हाथ तोड़ने व गाली देने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें