– पहले से विभाग के पास 35-36 लाख रुपये जमा हैं – 72 हजार रुपये तक के सालाना आय वाले मरीज को मिल सकता है लाभ संवाददाता, देवघर जिला स्वास्थ्य विभाग ने असाध्य रोगियों के सहायतार्थ सरकार से भेजे गये फंड (तीन करोड़) को रिजर्व रखा है. असाध्य रोगियों के लिए गठित बोर्ड ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व ही आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर चिन्हित असाध्य रोगियों का चयन कर पहले सूची तैयार की. उसके बाद उन रोगियों पर खर्च होने वाले अनुमानित राशि का लेखा-जोखा तैयार कर इस मद की तीन करोड़ रुपये की राशि वित्तीय वर्ष 2014-15 की समाप्ति (31 मार्च 2015 तक) से पहले विभागीय खाते में रिजर्व रख लिया है. उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने दी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व असाध्य रोगियों के लिए 35-36 लाख रुपये की राशि पहले से उस मद में विभागीय कोष में जमा है. ज्ञात हो सरकार ने असाध्य रोगियों के लिए बीपीएल की बाध्यता समाप्त कर अब 72 हजार रुपये के सालाना आय वाले परिवार को इसका लाभ देने का फैसला लिया है. साथ ही सरकार ने रोगियों के सहायतार्थ निर्धारित 1.50 लाख रुपये की राशि की जगह 2.50 लाख रुपये तक भुगतान करने का निर्णय लिया है.
BREAKING NEWS
असाध्य रोगियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास रिजर्व तीन करोड़
– पहले से विभाग के पास 35-36 लाख रुपये जमा हैं – 72 हजार रुपये तक के सालाना आय वाले मरीज को मिल सकता है लाभ संवाददाता, देवघर जिला स्वास्थ्य विभाग ने असाध्य रोगियों के सहायतार्थ सरकार से भेजे गये फंड (तीन करोड़) को रिजर्व रखा है. असाध्य रोगियों के लिए गठित बोर्ड ने वित्तीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement