फोटो संजीव के फोल्डर में- न्यूरो सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने किया ऑपरेशनब्रेन में भर गया था पानी, मंद बुद्धि का हो सकता था खतरासर्जरी नहीं होता तो ब्रेन में बढ़ सकता था प्रेशर का खतरा संवाददाता, देवघरकेयर डायग्नोस्टिक एंड होप न्यूरो केयर हॉस्पीटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह ने हाइड्रोकेफ्लस से पीडि़त आठ माह के अबोध बच्चे की सफल सर्जरी की है. उन्होंने कहा कि संताल इलाके में ऐसी सर्जरी उनके द्वारा पहली बार की गयी है. इस बीमारी में बच्चे के सिर में पानी भर गया था. उक्त बच्चा देवघर का ही है, जिसे यह बीमारी जन्म के बाद हुआ था. इस सर्जरी के लिए बच्चे को लेकर रांची, पटना, दिल्ली व वैल्लोर के किसी बड़े अस्पताल में जाना पड़ता. किंतु बच्चे के अभिभावक के आग्रह पर उन्होंने यह रिस्क उठाया. बच्चे के लिए यह बीमारी जानलेवा हो सकती थी. इस बीमारी में सिर बढ़ता जाता, पानी भर जाता और ब्रेन पर प्रेशर पड़ सकता था. इससे बच्चा पर मंद बुद्धि का खतरा हो सकता था. बच्चे के अभिभावक ने बताया कि वे लोग उसे लेकर सीएमसी वेल्लोर तक का चक्कर लगा चुके हैं. वहां खर्च अधिक बताया गया था और डॉक्टर से ऑपरेशन का समय लेने में कठिनाई हो रही थी. अभिभावक ने बताया कि सर्जरी के बाद उनका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. बताया जाता है कि उक्त बच्चा देवघर का ही है, उसके पिता धीरज हैं.
BREAKING NEWS
आठ माह के बच्चे की हुई हाइड्रोकेफ्लस की सर्जरी
फोटो संजीव के फोल्डर में- न्यूरो सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने किया ऑपरेशनब्रेन में भर गया था पानी, मंद बुद्धि का हो सकता था खतरासर्जरी नहीं होता तो ब्रेन में बढ़ सकता था प्रेशर का खतरा संवाददाता, देवघरकेयर डायग्नोस्टिक एंड होप न्यूरो केयर हॉस्पीटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह ने हाइड्रोकेफ्लस से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement