24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर यज्ञ के साथ जोड़ें ….चिंतामणि सांसारिक सुख दे सकता है, मोक्ष नहीं : सुदर्शनाचार्य

कृपया रामपुर यज्ञ की मुख्य खबर में जोड़ देंसंवाददाता, देवघरचिंतामणि से स्थायी फल नहीं मिल सकता है. यह सांसारिक सुख के लिए लाभप्रद हो सकता है. कल्प वृक्ष के पास कामना करने से तुरंत फल मिल सकता है, लेकिन बैकुंठ नहीं मिल सकता है. उक्त बातें आचार्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कही. महाराज जी बैद्यनाथपुर […]

कृपया रामपुर यज्ञ की मुख्य खबर में जोड़ देंसंवाददाता, देवघरचिंतामणि से स्थायी फल नहीं मिल सकता है. यह सांसारिक सुख के लिए लाभप्रद हो सकता है. कल्प वृक्ष के पास कामना करने से तुरंत फल मिल सकता है, लेकिन बैकुंठ नहीं मिल सकता है. उक्त बातें आचार्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने कही. महाराज जी बैद्यनाथपुर के रामपुर मैदान में आयोजित कथा में प्रवचन दे रहे थे. उन्होंने कहा कि बिना गुरु कृपा के कुछ संभव नहीं है. गुरु का आशीर्वाद मिल जाये तो असंभव भी संभव हो जाता है. बैकुंठ पाना कोई कठिन नहीं है. महाराज जी ने कहा कि योगियों को भी बैकुंठ दुर्लभ होता है, लेकिन गुरु कृपा से बैकुंठ आसान हो जाता है. उन्होंने कथास्थल में उपस्थित भक्तों से भजन अवश्य सुनने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भजन के श्रवण से हमारा जीवन सांसारिक सुखों से ऊपर उठ जाता है. वह जीवन-मरण से ऊपर उठ कर मोक्ष को प्राप्त कर लेता है. मौके पर नारायण भज, नारायण भज, नारायण भज भाई ए…, मेरा दिल तो दिवाना हो गया रामपुर के महायज्ञ में… आदि एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति की गयी. इस संगीतमय कथा में भक्तों को देर रात्रि तक झूमने पर मजबूर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें