फोटो दिनकर के फोल्डर में मां के नाम सेसंवाददाता, देवघरताराबाद में मां गंवाली पूजा परंपरागत तरीके से की गयी. इस अवसर पर ताराबाद पंचायत के आस-पास के एक दर्जन गांवों से सैकड़ों भक्त शामिल हुए. मां का दरबार श्रद्धालुओं से पट गया. श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. दिन के 12: 30 बजे मां की वार्षिक पूजा शुरू की गयी. आचार्य राजेश पांडेय व पुजारी रतन राय ने तांत्रिक विधि से पूजा की. यह दिन के साढ़े तीन बजे तक चला. मौके पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस संबंध में दीपक झा ने बताया कि ताराबाद पंचायतवासी के सहयोग से मां की पूजा की जाती है. इसमें पूजा के आठ दिन पूर्व मांगन शुरू हुआ. इस दौरान ताराबाद, बेलटिकरी, कुसुमडीह, लक्ष्मणयाटांड़, टहुआटांड़, जियापानी, बरसतिया आदि गांवों में घर-घर जाकर पूजा में आने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. इस दौरान भक्तों द्वारा पूजा सामग्री व नकद राशि चंदा स्वरूप दी जाती है. इससे मांगन पूजा व मंदिर का रंग-रोगन आदि कार्य किया जाता है. मौके पर उमाशंकर राय, विजय यादव, सिकंदर अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, कुमार, मिट्ठू रमानी, मिट्ठू दास, अरुण यादव, धर्मेंद्र दास, जगदेव दास, अनिल अग्रवाल, रघुवीर मोदी, राजेश अग्रवाल, नरेश यादव, उमेश रमानी, लखन रमानी, वीरेंद्र अग्रवाल, धीरेंद्र दास, अनिल दास, दिलीप मोदी, प्रमोद दास, नुनेश्वर मोदी, गगन कुमार, प्रदीप मोदी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गंवाली पूजा से भक्तिमय हुआ ताराबाद
फोटो दिनकर के फोल्डर में मां के नाम सेसंवाददाता, देवघरताराबाद में मां गंवाली पूजा परंपरागत तरीके से की गयी. इस अवसर पर ताराबाद पंचायत के आस-पास के एक दर्जन गांवों से सैकड़ों भक्त शामिल हुए. मां का दरबार श्रद्धालुओं से पट गया. श्रद्धालुओं ने मां की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. दिन के 12: 30 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement