देवघर: स्थानीय सूचना भवन के सभागार में देवघर, गिरिडीह व जामताड़ा जिले के पुलिसकर्मियों को दूसरे दिन मंगलवार को भी सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) ट्रेनिंग दिया गया. दूसरे दिन के इस ट्रेनिंग सत्र में तीनों जिले के थाने व पुलिस पदाधिकारी के कार्यालयों में कंप्यूटर पर कार्य करने वाले ऑपरेटर शामिल हुए.
तीनों जिले के पुलिस अधिकारियों को सीसीटीएनएस रांची के प्रशिक्षक रिटायर डीएसपी पीसी झा समेत एक अन्य अधिकारी ने प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि सीसीटीएनएस सेवा पूरे भारत वर्ष में एक साथ लागू हो रहा है.
यह सिस्टम लागू होने से देश के सभी थाने व पुलिस कार्यालय ऑनलाइन हो जायेगा. इसके बाद देश के किसी भी थाने से कहीं के अपराधियों की विवरणी माउस क्लिक करते ही जान सकेंगे.