17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा मंदिर में श्री रामचरितमानस में सती प्रसंग पर व्याख्यान का आयोजन

फोटो संजीव के फोल्डर में मोती लाल के नाम सेकैप्सन : मंच से व्याख्यान करते डा मोती लाल द्वारी- डा मोती लाल द्वारी ने की सरस रूप में व्याख्या-तालियों से गूंजा मंदिर परिसर संवाददाता, देवघरचंद्र दत्त द्वारी सांस्कृतिक चेतना मंच के तत्वावधान में श्री रामचरित मानस में सती प्रसंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया […]

फोटो संजीव के फोल्डर में मोती लाल के नाम सेकैप्सन : मंच से व्याख्यान करते डा मोती लाल द्वारी- डा मोती लाल द्वारी ने की सरस रूप में व्याख्या-तालियों से गूंजा मंदिर परिसर संवाददाता, देवघरचंद्र दत्त द्वारी सांस्कृतिक चेतना मंच के तत्वावधान में श्री रामचरित मानस में सती प्रसंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें डा मोती लाल द्वारी ने कहा कि सती का हृदय बैद्यनाथधाम में गिरा था. यह एक अद्भुत शक्तिपीठ है. उन्होंने महाशक्ति सती के संबंध में श्री रामचरितमानस में आयी उक्तियों के माध्यम से यह साबित भी किया. जिसे सुन कर श्रद्धालु आश्चर्यचकित हुए. उन्होंने अपनी बातों पर जोर देते हुए वेद, उपनिषद, ब्रह्मसूत्र का सहारा भी लिया. उसे संपुष्टित करते हुए अनादि महाशक्ति सती के महत्व पर विस्तार से सरस रूप में प्रकाश डाला जिसे श्रोताओं ने खूब पसंद किया. मौके पर चैत्र मास नव वर्ष और सृष्टि के प्रारंभ होने की घटना का तात्विक विश्लेषण भी किया. सती ने सीता का स्वरूप क्यों धारण किया. इसका समाधान किया. पूरी बातों को पद्य में संगीत के साथ प्रस्तुत किये. उन्होंने वेद-पुराण की गूढ़ता को समझने के लिए सत्संगति पर जोर दिया. बिना सत्संगति के यह समझना संभव नहीं है. इसे सफल बनाने में हारमोनियम पर विजय झा, कलशी पर गोपाल कामना पंडित, तबले पर झलक महाराज संगत किया. इसे सफल बनाने में पंडा कीर्तन मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी. मौके पर रामायणाचार्य कपिल मुनि, एसपी सिंह, आरएम पुरी, गौरी शंकर राय, चंद्रमा सिंह, डी झा, डा नागेश्वर शर्मा, ओपी मिश्रा, अंजनि कुमार मिश्र, श्याम किशोर सिंह, वीके सिंह, केके मालवीय, राजेंद्र प्रसाद आदि गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें