21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांगाटांड़ में छोड़ा धमकी भरा पत्र

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरासनी पंचायत स्थित चकजजवाड़े रांगाटांड़ गांव में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र छोड़ जाने से गांव में दिन-दहाड़े दहशत फैल गयी. देखते-देखते मोहनपुर थाने से पुलिस भी रांगाटांड़ पहुंच गयी व पत्र को जब्त कर लिया. दरअसल उक्त पत्र में कलम से रांगाटांड़ निवासी शंतु बाउरी को जान […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरासनी पंचायत स्थित चकजजवाड़े रांगाटांड़ गांव में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरा पत्र छोड़ जाने से गांव में दिन-दहाड़े दहशत फैल गयी. देखते-देखते मोहनपुर थाने से पुलिस भी रांगाटांड़ पहुंच गयी व पत्र को जब्त कर लिया. दरअसल उक्त पत्र में कलम से रांगाटांड़ निवासी शंतु बाउरी को जान से मारने की धमकी भरा शब्द लिखा गया है. यह सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों को आश्चर्य होने लगा कि भला सीधे-साधे मजदूर शंतु बाउरी ने किसी का क्या बिगड़ा होगा, जो उसके जान पर पड़ी है.

बताया जाता है कि दोपहर करीब दो बजे रांगांटांड़ पुल के पास काला हाफ पैंट व सफेद टी-शर्ट पहले कंधे में काला गमछा लिये एक व्यक्ति आया और खजूर के पेड़ पर धमकी भरा पत्र लटका दिया. एक बच्चे ने उक्त व्यक्ति यह करते हुए देख लिया. इसके बाद वह व्यक्ति झाड़ी में छिप गया. बच्चे ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी, सूचना पाकर पुलिस पहुंची. काफी खोजबीन की, लेकिन कोई नहीं मिला. बच्चे ने भी उक्त व्यक्ति को नहीं पहचाना.इधर देर शाम भय से रांगाटांड़ के भोले-भाले कई ग्रामीण गांव छोड़ शहर में रात बिताने चले गये. इधर शुक्रवार रात को भी आसपास दर्जनों गांव में ग्रामीण पहरेदारी में लगे रहे.

अफवाह में ध्यान न दें : पुलिस
देर शाम मोहनपुर थाने के एसआइ केपी राम सदलबल रांगाटांड़ पहुंचे. केपी राम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह कोई गैर जिम्मेदार व मनचले व्यक्ति का काम है. पत्र बिल्कुल हास्यास्पद है. ग्रामीणों को घबराने की जरूरत नहीं है.अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है. पुलिस इसकी जांच करेगी.

क्या लिखा है पत्र में
अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़े एक लाइदार पóो में कलम से लिखा गया है कि ‘चकजजवाड़े रांगाटांड़ के रहने वाले शंतुलाल बाउरी आज तुम्हारा मौत और गांव का आज रात 12 बजे होगा’ बस इतना ही पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें